आगे सफर था और पीछे हमसफर था..
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता..
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....
यूँ समँझ लो,
प्यास लगी थी गजब की...
मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते.
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!!!
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया....
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा. .......
(2)
पंडित ने कथा सुनाई।
कथा का सार था कि इंसान कुछ साथ नहीं लेकर जाता है।
:
:
:
:
:
:
:
:
:
:
कथा समाप्ति के बाद...
पंडितजी सब कुछ साथ लेकर गए।
(3)
हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब..,
.
.
.
हम तो कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है. ........
.
.
.
.
भाई लगी कही नौकरी ।
(4)
चंद लाइने पुरे ग्रुप के लीये…..
जिंदगी से हर पल एक मोज मिली,
कभी कभी नहीं हर रोज मिली.
बस एक अच्छा दोस्त मांगता था
जिन्दगी से…
पर मुझे तो पूरी विद्वानों की
फौज मिली।.
हमारा group कोई वाशिंग पावडर
नहि है !
पहले ईस्तेमाल करे, फिर विश्वास
करे !
हमारा group तो LIC है !
जिंदगी के साथ भी ,
जिंदगी के बाद भी....
मुझे नही पता कि मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ या नही...
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
मैं जिस ग्रुप में हूँ उसके सारे मेंबर...
बहुत बेहतरीन हैं......
(5)
भारत मे अगर ट्रेन के नाम ‘हिरोइनों’ के नाम पर होते तो खबर कुछ ऐसी होती
-त्यौहार के भीड़ के कारण आज बीपाशा ओवरलोड हो कर गई
-सोनाक्षी के नीचे आने से दस आदमी कि मौत
-एक्सीडेंट मे मल्लिका कि पिछली बोगी तबाह
-तेज रफ़्तार कि वजह से कंगना पटरी से उतर गई
-रानी पर चढ़ने वालों कि तादाद मे इजाफा
-कैटरीना पर बिना टिकट चढ़ते हुए 7 लोग गिरफ्तार
-राखी का इंजन फेल.
(5)
भारत मे अगर ट्रेन के नाम ‘हिरोइनों’ के नाम पर होते तो खबर कुछ ऐसी होती
-त्यौहार के भीड़ के कारण आज बीपाशा ओवरलोड हो कर गई
-सोनाक्षी के नीचे आने से दस आदमी कि मौत
-एक्सीडेंट मे मल्लिका कि पिछली बोगी तबाह
-तेज रफ़्तार कि वजह से कंगना पटरी से उतर गई
-रानी पर चढ़ने वालों कि तादाद मे इजाफा
-कैटरीना पर बिना टिकट चढ़ते हुए 7 लोग गिरफ्तार
-राखी का इंजन फेल.
EmoticonEmoticon